महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में ३ सितंबर को होटल ग्रैंड शेरेटोन में JBN की विशेष बिजनेस मीट का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस मीट में JBN मेंबर्स के बीच कुल २ करोड़ ७७ लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ, साथ ही १५ रेफरल्स का आदान-प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में जीतो पुणे JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान सहित JBN अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रकाश धोका इनकी भी प्रमुख उपस्थिति रही, जिन्होंने मीट की शोभा बढ़ाई। मीटिंग के दौरान व्यापारिक सहयोग, नेटवर्किंग के नए अवसर और आपसी विकास की दिशा में सार्थक चर्चा हुई। साथ ही 9 सितंबर को होने वाले इंडस्ट्रियल विझीट तथा हैदराबाद में आगामी जीतो कनेक्ट कार्यक्रम की जानकारी भी सदस्यों को दी गई।
“JBN मीट ने यह साबित किया है कि सहयोग और विश्वास से असंभव भी संभव होता है। सदस्यों के बीच हुआ 2.77 करोड़ का बिजनेस हमारी एकता की शक्ति है। यह सफर आने वाले समय में और भी बड़े अवसर लेकर आएगा।” — इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चैप्टर
“JBN केवल बिजनेस प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि आपसी भरोसे का परिवार है। यहाँ हर सदस्य एक-दूसरे की प्रगति में सहभागी बनता है। आज की मीट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।” — दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चैप्टर
“JBN की पहचान ही है, नेटवर्किंग को नए आयाम देना। इस मीट ने सदस्यों के आत्मविश्वास और सहयोग को नई ऊँचाई दी है। हम सब मिलकर बिजनेस जगत में नई मिसाल कायम करेंगे।” — लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन जीतो पुणे चैप्टर















