पुणे में हुआ प्रमोशनल इवेंट, पदाधिकारियों ने दी विशेष जानकारी
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) का बहुप्रतीक्षित “जीतो कनेक्ट 2025” इस साल 3 से 5 अक्टूबर तक हैदराबाद में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महाकुंभ बिजनेस, नेटवर्किंग और एंटरटेनमेंट का अनोखा संगम होगा। इसमें हजारों बिजनेसमैन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से अपनी इनोवेशन और बिजनेस आइडियाज प्रदर्शित करेंगे।
इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देने के लिए हैदराबाद चैप्टर के प्रमुख पदाधिकारी पुणे पहुंचे। गौतम सेहलोत (डायरेक्टर अपेक्स एवं डायरेक्टर-इंचार्ज जीतो कनेक्ट), कुशल कांकरिया (पूर्व अध्यक्ष जीतो हैदराबाद), बी. एल. भंडारी (कन्वेनर जीतो कनेक्ट) और महेश गोलेछा (वाइस चेयरमैन जीतो हैदराबाद) ने बताया कि जीतो कनेक्ट 2025 केवल बिजनेस ग्रोथ का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि प्रेरणा, उद्यमिता और नए रिश्ते बनाने का अवसर भी है।
इस अवसर पर जीतो अपेक्स प्रेसीडेंट विजय भंडारी, जीतो अपेक्स पास्ट प्रेसीडेंट कांतिलाल ओसवाल, जीतो ROM अध्यक्ष राजेंद्र जैन, राजेश सांकला, jatf चेअरमन ROM रवींद्र सांकला, चीफ सेक्रेटरी तृप्ति कर्णावट, जीतो पुणे अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल सहित लक्ष्मीकांत खाबिया, दिलीप जैन, मनोज छाजेड़, चेतन भंडारी, विशाल चोरडिया, आनंद चोरडिया, अनिल भन्साळी, एकता भन्साळी, पूनम ओसवाल, प्रियंका परमार, खुशाली चोरडिया, सुजीत भटेवरा, गौरव बाठिया, आकाश ओसवाल, मिलन दर्डा, जिनेन्द्र लोढा, अभिजीत डुंगरवाल और बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, ROM के नौ चैप्टरों के सभी पदाधिकारी झूम मीटिंग के माध्यम से इस आयोजन से जुड़े और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागी बने।
