नयी पहचान के साथ नई शुरुआत
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के अंतर्गत जीतो लेडीज विंग द्वारा “दीवाली फराल प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने परंपरा और नवाचार का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और रचनात्मकता के साथ स्वादिष्ट और आकर्षक फराल व्यंजन प्रस्तुत किए, जो दीवाली के उल्लास, प्रेम और रंगीन ऊर्जा का प्रतीक रहे। प्रतियोगिता में शामिल हर डिश ने त्यौहार की मिठास और अपनत्व को और बढ़ा दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शोभा इंदानी और सुशीला राठी उपस्थित रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही, नयी पहचान परियोजना के प्रमुख नयना के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।
अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए खुशाली चोरड़िया, लकिशा मर्लेचा, सोनिका शहा, मंजुश्री, नेहा, प्रिति और भारती का भी हार्दिक धन्यवाद किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण और दिल से स्वादिष्ट फराल आइटम्स तैयार किए, जिनकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रेशमा और ऑफिस स्टाफ को भी धन्यवाद दिया गया। नयी पहचान कार्यक्रम ने जीतो लेडीज विंग के कार्यकाल की एक शानदार और यादगार शुरुआत की है।
दीवाली फराल प्रतियोगिता केवल स्वाद और परंपरा का उत्सव नहीं था, बल्कि यह हमारे सामूहिक प्रयास, रचनात्मकता और टीम स्पिरिट का भी प्रतीक था। नयी पहचान के साथ हमारी इस नई यात्रा की यह शानदार शुरुआत है, और हम सभी के सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं।, एकता भंसाली, चेयरपर्सन, जीतो लेडीज विंग
इस कार्यक्रम की सफलता में हर जज, प्रतिभागी और आयोजक का योगदान अमूल्य रहा। सभी ने मिलकर इस दिन को यादगार बना दिया। हमें विश्वास है कि नयी पहचान जैसी पहल से हम समाज में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त रूप से प्रस्तुत कर पाएंगे।, पूजा राठोड़, चीफ सेक्रेटरी,जीतो लेडीज विंग
