मीट में हुई आगामी ओरिएंटेशन सेशन की घोषणा
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में 5 नवम्बर को होटल उत्सव डीलक्स में JBN की विशेष बिजनेस मीट भव्य रूप से संपन्न हुई।
इस मीट में JBN सदस्यों के बीच कुल 3 करोड़ 31 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ तथा 90 रेफरल्स का आदान-प्रदान भी हुआ। मीट में व्यापारिक सहयोग, नेटवर्किंग और बिजनेस ग्रोथ के नए अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर JBN डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, जीतो पुणे-JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। मीट के दौरान आगामी JBN Orientation Session की भी औपचारिक घोषणा की गई।
बताया गया कि यह सेशन शनिवार, 8 नवम्बर 2025, सुबह 7:30 बजे, Sheraton Grand Pune Bund Garden Hotel, पुणे में आयोजित होगा। इस सत्र में नए बिज़नेस उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स को JBN के उद्देश्य, नेटवर्किंग अवसर और सदस्य-लाभों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
मीट के समापन पर सभी सदस्यों ने JBN की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आने वाले ओरिएंटेशन सेशन में अधिकाधिक सहभागिता का संकल्प लिया।
“JBN मीट का उद्देश्य केवल बिजनेस ग्रोथ नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और नेटवर्किंग को मजबूत करना है। सदस्यों के बीच 3.31 करोड़ रुपये का व्यवसाय इस बात का प्रमाण है कि जब जैन उद्यमी एक मंच पर आते हैं, तो सफलता अपने आप कई गुना बढ़ जाती है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“JBN नेटवर्क आज पुणे के जैन उद्यमियों के लिए प्रेरणा और प्रगति का सशक्त माध्यम बन चुका है। इस मीट में हुआ 3.31 करोड़ का बिजनेस हमारे सदस्यों की प्रतिबद्धता और एकजुटता को दर्शाता है। आने वाला ओरिएंटेशन सेशन JBN परिवार को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
“आगामी ओरिएंटेशन सेशन नए उद्यमियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। JBN का मूल मंत्र ‘नेटवर्क से ग्रोथ’ हर सहभागी को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस आंदोलन से जुड़कर अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।” – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर

















