व्यापारिक नेटवर्किंग का प्रभावी मंच : जीतो पुणे चैप्टर
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में होटल रेसिडेंसी क्लब, पुणे में आयोजित JBN की बिजनेस मीट उत्साह, ऊर्जा और उत्कृष्ट नेटवर्किंग के साथ संपन्न हुई।
इस विशेष मीट में कुल 13 करोड़ 57 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ तथा 45 रेफरल्स का आदान-प्रदान हुआ, जो जैन उद्यमियों की मजबूत सहभागिता और बिजनेस ग्रोथ का महत्वपूर्ण प्रमाण है।
इस मीट में स्पीकर उमेश वाधवाणी ने “Stay Fit Using Ghar Ka Khana” विषय पर प्रेरक मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, “स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए घर का भोजन सबसे उत्तम और प्रभावी उपाय है।”
इस अवसर पर रोहित गोलेचा ने 7 मिनट का प्रभावी बिजनेस प्रेज़ेंटेशन दिया और नेटवर्किंग के माध्यम से बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं को प्रस्तुत किया। इस सफल आयोजन में कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने आने वाले समय में और अधिक प्रभावी बिजनेस लक्ष्य निर्धारित करने का विश्वास व्यक्त किया।
जैन उद्यमियों की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। निरंतर बढ़ता रेफरल और बिजनेस आंकड़ा JBN की सामूहिक सफलता को दर्शाता है। – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
JBN नेटवर्किंग सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सहयोग और विकास की मजबूत कड़ी है। आज की उपलब्धि इसी का परिणाम है। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
हर मीट नए अवसरों, नए सहयोग और नए बाज़ारों के रास्ते खोलती है। JBN ने नेटवर्किंग को विश्वास और परिवार की भावना से जोड़ा है। – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
व्यापार तभी उन्नति करता है, जब साथ जुड़ते हैं विश्वास, रिश्ते और सहयोग। JBN इन्हीं तीन स्तंभों पर आधारित है, और यही हमारी निरंतर सफलता का राज है। – संजय जैन, डायरेक्टर इंचार्ज, JBN पुणे
JBN का हर सदस्य, दूसरे सदस्य की सफलता का कारण बनता है। यही नेटवर्किंग की असली शक्ति है और हम इसे लगातार और मजबूत कर रहे हैं। – राहुल संचेती, कन्वेनर, जीतो पुणे JBN
















