महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्र कुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल एवं यूथ विंग कन्व्हेनर अजय मेहता इनके मार्गदर्शन में, JITO पुणे यूथ विंग द्वारा JITO-Athlon 2026 के ऑक्शन एवं उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन शनिवार, 13 दिसंबर को जयराज स्पोर्ट्स ॲन्ड कन्वेंशन सेंटर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर Majestique Landmarks ने टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सहभागिता निभाई। यह कार्यक्रम JITO पुणे यूथ विंग की प्रमुख बहु-खेल पहल JITO-Athlon 2026 की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक रहा, जिसका उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व कौशल और सामुदायिक एकता को सशक्त करना है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न प्रमुख स्पॉन्सर्स का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। जर्सी स्पॉन्सर के रूप में सिद्धिविनायक ग्रुप (राजेश एवं ऋषभ साकला), ट्रॉफी स्पॉन्सर के रूप में स्टडी स्मार्ट (चेतन जैन), किट बैग स्पॉन्सर के रूप में IBN (अजय मेहता), कैप स्पॉन्सर के रूप में जयवंत ग्रुप (दिनेश राठौड़) तथा टॉस स्पॉन्सर के रूप में नाकोड़ा गोल्ड एंड सिल्वर (मितेश ओसवाल) ने आयोजन को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया।
समारोह में JITO Apex एवं पुणे चैप्टर के अनेक गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें विजय भंडारी (प्रेसिडेंट – JITO Apex), दिलीप संघवी (ट्रेज़रर), मनोज छाजेड़, प्रियंका परमार, सुजीत भटेवरा, संजय जैन एवं आनंद चोरड़िया शामिल थे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन आकाश ओसवाल (चेयरमैन – JITO पुणे यूथ विंग) के नेतृत्व में तथा प्रणय भंडारी (चीफ सेक्रेटरी) के सहयोग से किया गया। आयोजन टीम में ऋषभ दुगड़, स्वराज पगारिया, निधि चोरड़िया, प्रणव राठौड़, हार्दिक लुणावत, रोहन शिंगवी, प्रणव मुथा सहित स्पोर्ट्स कन्व्हेनर अभिषेक मुथा एवं सिद्धांत संघवी ने अहम भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
टाइटल स्पॉन्सर Majestique Landmarks की ओर से डायरेक्टर्स संजय मेहता एवं अमित ललवाणी ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई तथा JITO-Athlon जैसे युवा-प्रेरित और खेलोन्मुख आयोजनों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
पूरे कार्यक्रम के दौरान सदस्यों में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। ऑक्शन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक माहौल ने JITO-Athlon 2026 को एक सफल और प्रभावशाली आयोजन बनाने की मजबूत शुरुआत की।
















