महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क : संकेत डुंगरवाल
पुणे : जितो लेडीज विंग द्वारा जीतो ऑफिस में कोठारी ऑटोव्हील्स द्वारा ‘डोंट ड्रीम इट, ड्राइव इट’ यह कार ड्राइविंग ओरिएंटेशन एंड रोड सेफ्टी रूल्स पर बहुत जानकारीपूर्ण सत्र हुआ। महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जीतो लेडीज विंग पुणे द्वारा कार ड्राइविंग पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। उसमे 66 महिलाए शामिल हुई थी। कोठारी ऑटो व्हील्स के प्रशिक्षक किरण परदेसी और वाल्मिक निकम ने सभी को मार्गदर्शन दिया। इस सत्र के माध्यम से यातायात नियमों के साथ कार ड्राइविंग की मूल बातें बताई गईं। महिलाओं के उत्साह को देखते हुए विशाल कोठारी और रूपेश कोठारी ने अपनी बहन वैशाली छाजेड़ के साथ मिलकर बहुत सहयोग किया और विश्वास दिलाया कि वे इस कोर्स को सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। लकीशा मर्लेचा, मोना लोढा, रिटा जैन, नयना खिवंसरा इनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
