महाराष्ट्र जैन वार्ता : संकेत डुंगरवाल
पुणे : जीतो लेडीज़ विंग पुणे कि तरफ से हेल्थ चेकअप और डेंटल चेक अप का आयोजन किया गया। JATF की लड़कियों ने भी वहां चेकअप कराया था। 15 JATF लड़कियों के साथ 47 से अधिक सदस्यों ने चेकअप किया। डेंटल, आय चेक, सीबीसी, यूरिक एसिड, बीएसएल, बोन डेन्सिटी टेस्ट, पेरिफिरल नर्व्ह टेस्टिंग फिजिशियन कंसल्टेशन आदी टेस्ट निःशुल्क किये गये। जीतो प्रोफेशनल फोरम कमेटी की निदेशक डॉ. प्रीति छाजेड़, संयोजक सीए शीतल गादिया और सह-संयोजक डॉ. रश्मी कुचेरिया ने जीतो नगर में इस शिविर का आयोजन किया। डॉ. सम्राट शहा और डॉ. अर्चना गांधी ने इस शिबीर में पुरा सहयोग दिया। जीतो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष राजेशकुमार सांकला ने सबको प्रेरित किया। लकीशा मर्लेचा, मोना लोढा, रिटा जैन, नयना खिवंसरा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
















