महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क : संकेत डुंगरवाल
पुणे : जीतो लेडीज विंग पुणे कि तरफ से सेल्फ ग्रुमिंग सेशन लिया गया। लंडन सर्टीफाईड प्रोफेशनल मेक अप आर्टिस्ट अंकिता जैन द्वारा सेल्फ ग्रूमिंग, बेसिक मेकअप, एचडी और एयरब्रश मेकअप पर सेशन लिया गया। सीएफई टीम निदेशक खुशाली चोरडिया, संयोजक एकता भंसाली और सह-संयोजक स्मिता भटेवरा ने इस कार्यशाला का सुंदर आयोजन किया। बी2सी संयोजक अपेक्स प्रियंका परमार, ROM संयोजक वैशाली छाजेड़, ROM CFE संयोजक खुशाली चोरडिया और SSB संयोजक मनीषा तातेड़, अनिता सेठिया और कई बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति थी। 120 से अधिक महिलाओं के साथ यह सेशन प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक था। महिलाओं ने त्वचा के प्रकार और उत्पादों के ज्ञान के विश्लेषण के साथ मेकअप की मूल बातें सीखीं। लकीशा मर्लेचा, मोना लोढा, रिटा जैन, नयना खिवंसरा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
