महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : लिलाबाई माणिकचंद ओस्तवाल (उम्र 91) ने दिनांक 09 अक्टूबर 2024 , बुधवार को दोपहर चार बजे सजग अवस्था में प.पू. श्री गौतममुनिजी म. सा. की उपस्थिति में संथारा व्रथ का ग्रहण किया है।
इस समय उनके पुत्र दिलीप, नितीन ओस्तवाल, सुवर्णा ओस्तवाल, नंदाबाई पारलेशा, भारती मुथा, निर्मला कांकरिया, चित्रा भंसाली, ज्योति भंसाली, नीता बोरा और भूषण, भावेश, रोहन, मोहित, डॉ. मयुरी टाटिया, पूर्वी ओस्तवाल, ज्योति ओस्तवाल, प्रिया ओस्तवाल, पेहेल, ग्रिषा आदि उपस्थित थे।
ओस्तवाल परिवार ने सभी को उनके संथारा दर्शन का लाभ निवासस्थान पर लेने का आमंत्रण दिया है।
निवासस्थान पुनम अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 102, एकबोटे कॉलनी, शंकर शेठ रोड, पुणे-37 है, जहां आप उनके दर्शन कर सकते हैं। कॉन्टैक्ट नंबर : 9960370749, 9763238648
















