विशाल चोरडिया : जितो “सुहाना कॉफी टेबल मीट का आयोजन”
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे के चेअरमन इंद्रकुमार छाजेड, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन मै जीतो कॉफी टेबल कमिटी द्वारा आयोजित कॉफी टेबल मीट विथ विशालजी चोरडिया इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में सुहाना मसाले के प्रमुख विशालजी चोरडिया ने अपने ब्रांड को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की।
उन्होंने बताया कि एक भारतीय खाद्य ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थापित करना आसान नहीं था, लेकिन सही रणनीति और निरंतर मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
“सुहाना कॉफी टेबल मीट विथ विशालजी चोरडिया” इस प्रोग्राम का आयोजन २ फेब्रुवारी २०२५ को सुहाना फार्म यवत में जितो CFE के अंतर्गत किया गया। साथ मै सभी जितो सदस्यो के लिये विशालजी चोरडिया द्वारा हुर्डा पार्टी का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन कॉफी टेबल मीट कमिटी के डायरेक्टर अभिजीत डुंगरवाल, कव्हेनर किशोर ओसवाल, को-कव्हेनर संजय संघवी, कमिटी सदस्य प्रसन्न मेहता, अनिल भंसाळी, आनंद मेहता, राजेंद्र ललवानी इन्होने किया था।
इस प्रोगाम के लिये नरेंद्र छाजेड, अजय मेहता, दिनेश ओसवाल, संजय जैन, उमेश बोरा, उपेश मर्लेचा, आनंद चोरडीया, हितेश शहा, कुणाल ओस्तवाल, एकता भन्साळी, खुशाली चोरडिया, लकिशा मर्लेचा, दक्षा जैन, सुयोग बोरा, आकाश ओसवाल, संजय राठोड, अलोक चोपडा, राजेश सुराणा, सुमतीलाल लोढा, राजकुमार लोढा, महेंद्र सुंदेचा, विनोद ठोले, देवेन मेहता, रोहीत बोराना, राहुल संचेती, अमोल कुचेरिया, राहुल मुथा, अॅड. धनराज लोढा, सचिन जैन, विकास भटेवरा, अमित सोलंकी इनके साथ जितो के 100 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
विशाल चोरडिया की यह सफलता कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का सपना देख रहे हैं।
गुणवत्ता, ब्रांडिंग और इनोवेशन का सही मिश्रण
विशाल चोरडिया का मानना है कि केवल अच्छा उत्पाद होना ही काफी नहीं है, बल्कि मजबूत ब्रांडिंग, सही वितरण नेटवर्क और उपभोक्ता अनुभव को प्राथमिकता देना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुहाना मसाले की सफलता का प्रमुख कारण गुणवत्ता में स्थिरता, इनोवेटिव सोच और उपभोक्ताओं की पसंद को समझकर उत्पाद विकसित करना रहा है।
युवाओं के लिए सफलता का मंत्र
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने नए उद्यमियों के लिए भी बहुमूल्य सुझाव दिए। उनका कहना है कि यदि कोई ब्रांड सही दृष्टिकोण, धैर्य और स्मार्ट रणनीतियों के साथ आगे बढ़े, तो उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना संभव है।