परिवर्तन चातुर्मास 2025 में चातुर्मास समिति की ओर से किया गया स्वागत
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : वर्धमान सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत पुणे जैन समाज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण उपस्थित हुआ, जब कई प्रतिष्ठित विशिष्ट अतिथियों ने गुरुदेवों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
रयत शिक्षण संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत दलवी, IAS अधिकारी आनंद भंडारी, और ‘आज का आनंद’ के प्रमुख आनंद अग्रवाल ने परिवर्तन चातुर्मास के अंतर्गत पुणे आगमन कर अपनी पावन उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर उन्होंने पुण्यभूमि पुणे में चातुर्मास कर रहे उपाध्याय प्रवर प. पू. श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. (आदि ठाणा-2), दक्षिणज्योति प. पू. श्री आदर्शज्योतिजी म.सा. (आदि ठाणा-3), तथा जिनशासन गौरव प. पू. श्री सुनंदाजी म.सा. (आदि ठाणा-6) के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य प्रसंग पर परिवर्तन चातुर्मास समिति की ओर से चंद्रकांत दलवी, आनंद भंडारी, आनंद अग्रवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार मिलन म्हेत्रे का सौजन्यपूर्वक स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में अनिल नहार (अध्यक्ष, आदिनाथ संघ), सुनील नहार (अध्यक्ष, चातुर्मास समिति), राजश्री पारख (अध्यक्ष, स्वागत समिति), दिलीप कटारिया, राजेश नहार और पवन भंडारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
