महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे: परिवर्तन चातुर्मास २०२५ के सफल समापन के उपलक्ष्य में उपाध्याय प.पू. प्रवीणऋषिजी म.सा., दक्षिण ज्योति प. पू. आदर्शज्योतिजी म.सा. तथा जिनशासन गौरव प. पू. सुनंदाजी म.सा. की मंगलमय सानिध्य में एक भव्य कृतज्ञता समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह रविवार, २ नवम्बर २०२५, सुबह ८:३० बजे स्थान वर्धमान सांस्कृतिक भवन, पुणे में संपन्न होगा।
परिवर्तन चातुर्मास के चार महीनों के दौरान जिन साधुओं और सतियों ने अनमोल मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान की, उनके प्रति आभार व्यक्त करने हेतु यह कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन समिति का उद्देश्य श्रृंखलाबद्ध धर्मोपदेश तथा सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति सहभागियों की कृतज्ञता व्यक्त कर, समुदाय में एकता व मित्रता की भावना को और प्रगाढ़ करना है। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को गौतमप्रसादी प्रदान की जाएगी।
यह आयोजन श्री आदिनाथ स्थानकवासी जैन भवन ट्रस्ट एवम् उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी चातुर्मास समिति २०२५ ने किया है।
सर्वानुमति एवं सहभाग के लिए स्थानीय जैन समाज के सभी अनुयायियों तथा शुभचिंतकों को हार्दिक आमंत्रण दिया गया है। समय की पाबंदी और अनुशासित सहभागिता से समारोह को और भी मंगलमय बनाया जा सकेगा।
आदिनाथ संघ की ओर से मैं सभी श्रद्धालुओं को आह्वान करता हूँ कि वे उत्साहपूर्वक उपस्थित होकर इस संदेश एकता व भाईचारे को मजबूत करें।” – अनिल नहार, अध्यक्ष, आदिनाथ संघ
“परिवर्तन चातुर्मास में प्राप्त आध्यात्मिक शिक्षाओं के लिए समाज का आभार व्यक्त करने का यह सुअवसर है आइए मिलकर अपने गुरुदेवों को सम्मान दें।” – सुनील नहार, अध्यक्ष, चातुर्मास समिति
“हमने यह कार्यक्रम इसलिए रखा है ताकि चार माह के दौरान मिले मार्गदर्शन के लिए सामूहिक धन्यवाद व्यक्त किया जा सके। आप सभी का स्वागत है।” – राजश्री पारख, अध्यक्षा, स्वागत समिति

 
			




















