एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन पद पर नियुक्त
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : सतत विकास और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सुहाना प्रविण मसालेवाले के डायरेक्टर – टेक्नोलॉजी & इनोवेशन तथा The Eco Factory Foundation के संस्थापक आनंद चोरडिया इनको JITO Apex (2024–2026) के Environment & Sustainability Project का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
आनंद चोरडिया ने वर्षों से ग्रीन इनोवेशन, अपसायकलिंग, शून्य कचरा अभियान, और प्लास्टिक मुक्त समाज जैसी पहलों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। The Eco Factory Foundation के माध्यम से उन्होंने कई शैक्षणिक, औद्योगिक व सामाजिक समूहों को हरित जीवनशैली की ओर प्रेरित किया है।
उनकी यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि JITO के माध्यम से पर्यावरणीय कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर नई दिशा देने वाला कदम है। उनका उद्देश्य JITO नेटवर्क के सहयोग से देशभर में सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाना है।
“आनंद चोरडिया का यह चयन समाज के लिए गर्व की बात है। उनका समर्पण और हरित सोच निश्चित रूप से JITO के अभियानों को नई दिशा प्रदान करेगी।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चैप्टर
“यह नियुक्ति उनके पर्यावरणीय दृष्टिकोण की पहचान है। श्री चोरडिया का नेतृत्व पूरे JITO नेटवर्क में हरित क्रांति को गति देने में सहायक सिद्ध होगा।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चैप्टर
